हिन्दू जागरण मंच की वेबसाइट पर आपका स्वागत है
सामर्थ्य गौरव वीरता
हिन्दू जागरण मंच
हिन्दू जागेगा तभी भारत जागेगा
हमारे संगठन को आवश्यकता है सनातनी हिन्दू युवाओं की जो अनादिकाल से चल रही सनातन संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाये | हिन्दू जागरण मंच प्रत्येक सनातनी की सहायता हेतु प्रतिबद्ध है चाहे वो देश भर के किसी कोने में क्यों न हो | हिन्दू जागरण मंच का स्वयंसेवक बनने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के फॉर्म भरे उसके बाद हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी |
राष्ट्रीय अध्यक्ष की कलम से
मानव जीवन की उच्चतम सार्थकता निस्वार्थ भाव से की गई मनुष्यता की सेवा में सन्निहित है। यह केवल एक व्यक्तिगत आदर्श नहीं, बल्कि एक सुदृढ़ और समृद्ध समाज के उत्थान का मूल आधार है। प्रत्येक आत्मा की परम तृप्ति इसी सेवा भाव में निहित है, जब हम दूसरों के कल्याण में अपना योगदान देते हैं।
हम हिन्दू जागरण मंच में यह दृढ़ता से मानते हैं कि प्रखर राष्ट्र भक्ति ही हमारी वर्तमान और भविष्य की सभी समस्याओं का परम हल है। जब हमारा हृदय राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा और समर्पण से भरा होता है, तो समाज में एकता, अनुशासन और परस्पर सद्भाव स्वतः ही स्थापित होने लगते हैं। यह राष्ट्रभक्ति हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली इतिहास और सनातन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता सिखाती है, जो हमारे राष्ट्रीय चरित्र का अभिन्न अंग हैं और हमें वैश्विक मंच पर हमारी विशिष्ट पहचान प्रदान करते हैं।
एक सशक्त, जागरूक और आत्म-निर्भर राष्ट्र ही अपने प्रत्येक नागरिक को वास्तविक सुरक्षा, सम्मान और सतत उन्नति का मार्ग प्रदान कर सकता है। इसी पवित्र ध्येय को लेकर हिन्दू जागरण मंच अथक रूप से कार्यरत है — एक ऐसे भारत का निर्माण करना जहाँ हर व्यक्ति आत्मविश्वास और गर्व के साथ अपना जीवन जी सके, और समग्र मानवता के कल्याण में सक्रिय भूमिका निभा सके।
हम भारत के सभी जागरूक नागरिकों और सनातन प्रेमियों से आह्वान करते हैं कि राष्ट्र सेवा के इस पुनीत कार्य में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें। आपके सहयोग और समर्पण से ही हम उस भव्य और दिव्य भारत का स्वप्न साकार कर पाएंगे, जो न केवल अपने नागरिकों को सशक्त करेगा, बल्कि सम्पूर्ण विश्व को भी प्रेम, शांति और आध्यात्मिकता का मार्ग दिखाएगा। क्योंकि अंततः, एक शक्तिशाली राष्ट्र ही समग्र मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।
हमारे उद्देश्य
हिन्दू समाज का एकीकरण
जातीय, भाषाई, प्रांतीय भेदभाव से मुक्त कर एक संगठित व एकजुट हिन्दू समाज का निर्माण करना।
सनातन धर्म व संस्कृति का पुनर्जागरण
सनातन धर्म, वेद-शास्त्रों और भारतीय संस्कृति का पुनरुत्थान कर उसे जीवन का अभिन्न अंग बनाना।
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत
स्वदेशी विचार, उत्पाद एवं अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देकर राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाना।
स्वावलंबन और रोजगार
कुटीर उद्योग प्रशिक्षण, स्वरोजगार मेलों से युवाओं का सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन बढ़ाना।
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका
युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण जनमानस की राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करना।
सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों, षड्यंत्रों के विरुद्ध जनचेतना जगाकर समाज को सुरक्षित करना।
दृष्टि और मिशन
दृष्टि (Vision)
"भारतवर्ष में एक संगठित, आत्मनिर्भर, और सांस्कृतिक रूप से जागरूक हिन्दू समाज का निर्माण, जो सनातन परंपरा, राष्ट्रीय गौरव और सामाजिक न्याय की नींव पर टिका हो।"
मिशन (Mission)
हिन्दू समाज का एकीकरण
हिन्दू समाज को जातीय, भाषाई, प्रांतीय भेदभाव से मुक्त कर एकीकृत करना।
सनातन धर्म व संस्कृति का पुनरुत्थान
सनातन धर्म, वेद-शास्त्रों और भारतीय संस्कृति का पुनरुत्थान कर उसे जीवन का अभिन्न अंग बनाना।
राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका
राष्ट्रनिर्माण में युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करना।
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत
स्वदेशी विचार, उत्पाद एवं अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना।
सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों, षड्यंत्रों (जैसे लव जिहाद, लैंड जिहाद) के विरुद्ध जनचेतना जगाना।
भारतीय दृष्टिकोण को बढ़ावा देना
तकनीक, शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यावरण के क्षेत्रों में भारतीय दृष्टिकोण को बढ़ावा देना।
हमारे प्रमुख अभियान
अपनी बहनों और बेटियों को राष्ट्रविरोधी लव जिहाद के षड्यंत्रों से बचाने हेतु व्यापक जागरूकता रैलियाँ एवं पीड़ित सहायता केंद्र चलाए जा रहे हैं।
धोखाधड़ी से भू-संपत्ति पर अवैध कब्ज़ाने के प्रयासों के विरुद्ध जनविरोध आंदोलन एवं कानूनी सहायता प्रदान की जाती है।
वेद, योग, ज्योतिष, खगोल विज्ञान, गुरुकुल परंपरा पर आधारित संस्कार शिविरों और ज्ञान कार्यशालाओं का नियमित आयोजन।
डिजिटल दुनिया में हिन्दू समाज को सुरक्षित रखने, ऑनलाइन खतरों से बचाने और हिंदू विरोधी कंटेंट की रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण।
स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहन, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना।
युवाओं के लिए स्वरोजगार मेले, कुटीर उद्योग प्रशिक्षण, और महिला SHG (स्वयं सहायता समूह) के सशक्तिकरण कार्यक्रम।